April 20, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

सदर अस्पताल के सामने सड़क से फुटपाथ गायब

1 min read

sadar-hospital-footpath-mungerमुंगेर। सदर अस्पताल में जिला भर के दूर-दराज इलाकों से लोग इलाज कराने आते हैं। यहां चौबीसो घंटे भीड़ रहती है। सदर अस्पताल के बाहर हमेशा लोगों का पैदल आना- जाना लगा रहता है। हमेशा मरीजों के परिजन किसी न किसी कारण से पैदल ही अस्पताल के बाहर खाना, पानी, दवा आदि लेने आते-जाते रहते हैं। वहीं अस्पताल के सामने सड़क के दोनों ओर पैदल चलने वाले लोगों की जगह, यानी की फुटपाथ को ही गायब कर दिया गया है। इससे अस्पताल आने वाले पैदल यात्रियों को काफी कठिनाई होती है। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर दुकानों की कतार है। सड़क के एक ओर नगर निगम द्वारा ही दुकानों के लिए जगह दी गई है। लेकिन, विडंबना यह है कि उन दुकानों ने भी पैदल चलने वाले लोगों की जगह छीन ली है। इस कारण सदर अस्पताल के सामने ही हमेशा वाहनों का जाम लगते रहता है। इससे आपातकाल में मरीजों को अस्पताल के अंदर लाने में काफी कठिनाई होती है।

फुटपाथ पर दुकानों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस पर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन किसी की नजर नहीं है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह समस्या विकराल होती जा रही है। यही हाल कोतवाली चौक का है। वहां भी हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क के दोनों किनारे पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा है। साथ बची-खुची जो भी जगह रहती है उस पर सब्जी विक्रेताओं के सब्जी के कचरे का भंडार लगा रहता है।

Courtesy: Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *