April 20, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

सिंहेश्वर को नगर पंचायत बनाने का भेजा गया प्रस्ताव

1 min read

singheshwarमधेपुरा। जिले में बिहारीगंज के साथ प्रसिद्ध तीर्थ स्थान सिंहेश्वर भी नगर पंचायत बनेगा। जिलाधिकारी अबरार अहमद कमर ने नगर विकास एवं आवास विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा है।

क्षेत्र और क्षेत्रफल

प्रस्तावित सिंहेश्वर नगर पंचायत में सिंहेश्वर, रामपट्टी, रूपौली, गौड़ीपुर और जजहट-मजरहट टोला झिटकिया के अंश को समाहित किया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र के सिंहेश्वर पंचायत का 311 एकड़, रामपट्टी का 411 एकड़, गौड़ीपुर का 929 एकड़, जजहट-मजरहट टोला झिटकिया का 560 एकड़ और रूपौली का 189 एकड़ यानि कुल 2400 एकड़ अर्थात 9.67 किमी क्षेत्रफल निर्धारित किया गया है।

क्या होगी चौहद्दी

सिंहेश्वर नगर पंचायत के उत्तर बेहरी पंचायत, दक्षिण जजहट-सवैला, पूरब में पटोरी, पश्चिम सुखासन और रूपौली पंचायत होगी।

कितनी होगी जनसंख्या

सिंहेश्वर नगर पंचायत में 2011 की जनगणना के आधार पर कुल 23,916 जनसंख्या होगी। इसमें सिंहेश्वर की 6,328, रामपट्टी की 5,069, गौड़ीपुर की 7,226, जजहट-तजरहट टोला झिटकिया अंश का 5,018 तथा रूपौली की मात्र 275 जनसंख्या शामिल की गई है। इस प्रस्तावित नगर पंचायत क्षेत्र की जनसंख्या का घनत्व 2473.21 वर्ग किमी है। सिंहेश्वर की 90 प्रतिशत, रामपट्टी की 20 प्रतिशत, गौड़ीपुर की 80 प्रतिशत, झिटकिया का 60 प्रतिशत और रूपौली अंश की 20 प्रतिशत जनसंख्या गैर कृषि कार्य से जीवन निर्वाह कर रही है। कुल मिलाकर 23,916 जनसंख्या में से 15,556 गैर कृषि कार्य पर निर्भर है, यानि 75.25 प्रतिशत जनसंख्या गैर कृषि कार्य करती है।

शहर होने के क्या हैं दावे

सिंहेश्वर को नगर पंचायत बनाने के लिए 75.25 प्रतिशत जनसंख्या गैर कृषक बताया गया है। यहां कोशी प्रमंडल का घनी आबादी फल व्यवसायिक मंडी है। यहां मवेशी हाट, गुदड़ी हाट और जेनरल हाट के अतिरिक्त सैकड़ों व्यवसायिक प्रतिष्ठान और थौक विक्रेता है। बस स्टैंड, मोबाइल टावर, चार राष्ट्रीयकृत बैंक, टेलीफोन एक्सचेंज, दो गैस एजेंसी, तीन सिनेमा हॉल, चार विशाल धर्मशाला, प्राचीन एवं प्रसिद्ध सिंहेश्वर मंदिर जहां शिवरात्रि के अवसर पर एक माह का विशाल मेला का आयेाजन होता है। पर्यटन विभाग का बिहार होटल, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पुलिस थाना, पुलिस लाईन आदि अनेक संस्था कार्यरत है।

ज्ञातव्य है कि जिले में अभी मधेपुरा नगर परिषद और मुरलीगंज नगर पंचायत है। बिहारीगंज एक बड़ी व्यवसायिक मंडी है, जिसे नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। और फिर अब गत 13 जून को जिलाधिकारी ने सिंहेश्वर को नगर पंचायत बनाने को प्रस्ताव प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा है।

Courtesy: Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *