March 29, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

जय जय’ से ’पूजा दीक्षित’ भोजपुरी सिनेमा में धमका

1 min read

’कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’! जी हाँ, यह सूक्ति एकदम मेल खाती है ’पूजा दीक्षित’ से। भोजपुरी सिनेमा जगत में पदार्पण कर रहीं बला की खूबसूरत इलाहाबाद की बाला पूजा दीक्षित सनसनी फैलाने आ रही हैं। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म जय जय से की हैं। इन दिनों वे इलाहाबाद (प्रयाग) की पावन नगरी त्रिवेणी, संगम एवं आसपास के रमणीय स्थलों पर फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। अशोक शुक्ला प्रस्तुत फिल्म जय जय के निर्माता रत्नेश यादव हैं और निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। छायांकन माही, मारधाड़ एस मल्लेश का है। निर्देशक, कैमरामैन और फाइट मास्टर तीनों साउथ के हैं, जिससे फिल्म तकनीकी रूप से काफी उम्दा बन रही है। फिल्म में पूजा दीक्षित के साथ मुख्य भूमिका में कुणाल तिवारी, अमरीश सिंह, समर सिंह, प्रीति ध्यानी, प्रियंका महाराज, मीरा यादव, राजन मोदी, पप्पू यादव आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे जन्मी पूजा दीक्षित इलाहाबाद से पढ़ाई करने के साथ साथ नटराज नाट्य संस्था से जुड़ कर तकरीबन चार साल थियेटर करते हुए मुंबई मायानगरी मे हिरोइन बनने की चाहत लिए भोजपुरी इंडस्ट्रीज मे कदम रखा। लगभग 6 महीने के स्ट्रगल के बाद उन्हें रत्नेश यादव की फिल्म जय जय में अच्छी भूमिका मिली है। किस्मत की धनी पूजा दीक्षित ने बड़ी बखूबी से अपना रोल निभाते हुए भोजपुरी इंडस्ट्रीज में अपना नाम दर्ज कराने वाली हैं। बहुमुखी प्रतिभा की धनी पूजा दीक्षित भोजपुरी युवा सुपरस्टार ’अरविन्द अकेला कल्लू’ के साथ बतौर नायिका फिल्म ’आज की बहुरानी’ और सिनेस्टार ’रितेश पाण्डेय’ के अपोजिट एक अनाम फिल्म के साथ एक के बाद एक 2 और फिल्मे साईन कर चुकी हैं। अभिनेत्री पूजा दीक्षित का कहना है कि संघर्ष जितना कठिन होगा मंजिल उतनी ही जल्दी मिलेगी।

Courtesy: BhojpuriXP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *