बाबा रामदेव योगगुरु से ज्यादा बिजनेस मैनेजमेंट गुरु: नीतीश
1 min read
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव योगगुरु से ज्यादा बिजनेस मैनेजमेंट गुरु हैं। जैसे ही नेस्ले के मैगी को बैन किया गया वैसे ही बाबा रामदेव ने अपने फर्म का मैगी लाने का एलान कर दिया। इतनी तेजी से तो कोई बिजनेसमैन भी नहीं कूदता है।
योग दिवस के मौके पर सार्वजनिक रूप से होने वाले योग कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि योग को माध्यम बनाकर वे लोग कुछ और करना चाहते हैं। कभी-कभी मन में आशंका उत्पन्न होती है इसे लेकर। पिछले पचास वर्षों में योग के प्रचार-प्रसार में मुंगेर स्कूल ऑफ योग का खास योगदान रहा है पर जानबूझकर योग से जुड़े आयोजन में इसे शामिल नहीं किया गया।
Courtesy: Live Hindustan