March 28, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

1 min read

vehicle-thiefमुजफ्फरपुर : पटना व मुशहरी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अंतरजिला बाइक व अन्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चकअहलेदाद गांव में मो.जाकिर व मो. मुख्तार के गैरेज पर छापेमारी में तीन बाइक व कई बड़ी गाड़ियों के अवशेष बरामद हुए। इन गाड़ियों की पटना से चोरी की गई थी। मौके से मो.तौकीर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास ने 55 वाहनों के कागजात बरामद हुए हैं। इससे पूछताछ में अन्य सुराग मिलने की बात बताई जा रही है। छापेमारी का नेतृत्व पटना के डीएसपी सदर रामाकांत प्रसाद कर कर रहे थे। इस टीम में आलमगंज थाना के इंस्पेक्टर अकील अहमद के अलावा अन्य अधिकारी शामिल थे।

पटना के कई थाना क्षेत्रों में बाइक व अन्य वाहनों की लगातार चोरी हो रही थी। चोरी की बढ़ी घटनाओं ने पटना पुलिस की नींद हराम कर दी थी। एसएसपी पटना के निर्देश पर मामले के उदभेदन के लिए पांच टीम गठित की गई थी। यह टीम दो संलिप्तों को दबोचने में सफल हुई। उसी की निशानदेही पर मुशहरी थाना के चकअहलेदाद गांव मे शनिवार को दो गैरेज में छापेमारी की वहां से बड़ी संख्या में बाइक व अन्य वाहनों के कटे अवशेष को बरामद किया। यह इतना अधिक था इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इसे दो पिकअप वैन पर लाद कर मुशहरी थाना परिसर में लाया गया है। देर शाम तक मुशहरी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर बरामद सामान की जप्ती सूची तैयार करने मे लगे थे। पटना पुलिस ने दावा किया है कि इन गैरजों में पांच सौ से अधिक बाइक व अन्य वाहनों को काट कर बेचा गया है। गैरेज के संचालक को अंतरजिला वाहन गिरोह से जुड़े होने पुख्ता प्रमाण मिले हैं।

Courtesy: Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *