अफसरगीरी- रिश्तेदार को सीट नहीं दी तो ड्यूटी से किया आउट
1 min readपटना। रेलवे में अफसरगीरी की इससे बड़ी मिसाल नहीं मिल सकती। राजधानी जैसी वीआइपी ट्रेन में भी अफसरगीरी सिर चढ़कर बोलती है। दबंग अफसर की हेकड़ी के आगे सारे नियम कायदे पानी भरने लगते हैं। बेटिकट रिश्तेदार को टीटी ने सीट नहीं दी तो उसको ड्यूटी से ही आउट कर दिया गया।
दानापुर मंडल के एक बड़े रेल अधिकारी के रिश्तेदार पिछले सप्ताह राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से पटना आने वाले थे। उनके पास ई-टिकट था, जो कंफर्म नहीं होने के कारण कैंसिल हो गया। अधिकारी के कहने पर रिश्तेदार ने ट्रेन अधीक्षक से बात कराई।
अधिकारी ने अधीक्षक को एक बर्थ उपलब्ध कराने का आदेश दिया। बर्थ खाली नहीं होने पर अधीक्षक ने असमर्थता जताई तो उसे तत्काल राजधानी एक्सप्रेस की ड्यूटी से हटा दिया गया। अब आलम यह है कि दूसरे पदाधिकारी अपने ‘खास’ को राजधानी एक्सप्रेस पर चढ़ाने के लिए पहुंच लगाने में जुट गए हैं।
Courtesy: Jagran