आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
1 min readहाजीपुर : स्थानीय निकाय से विधान परिषद के हो रहे चुनाव के आखिरी दिन दो और उम्मीदवारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चार उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इस तरह यहां चुनावी मैदान में छह उम्मीदवार हैं। शुक्रवार को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 22 जून तक उम्मीदवार नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। उसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा।
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी डीएम डा. उमाशंकर मंडल के समक्ष गुरुवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में विलंदपुर के राजेश कुमार सिंह एवं अफजलपुर पुरैना के सुबोध कुमार शामिल हैं। नामांकन दाखिले का गुरुवार को आखिरी दिन था। समय-सीमा समाप्त होने के महज कुछ देर पहले दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि महागठबंधन एवं भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी के नाम से दोनों का नाम मिलता-जुलता है। महागठबंधन से सुबोध कुमार राय अधिकृत प्रत्याशी हैं। जबकि भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था। विधान परिषद के चुनाव को यहां कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ ने शुक्रवार 19 फरवरी को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। नाम वापसी की आखिरी तिथि सोमवार 22 जून निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार उस दिन शाम तीन बजे तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। यहां 7 जुलाई को मतदान एवं 10 जुलाई को मतगणना की तिथि निर्धारित है।
इंसेट
कार्यक्रम पर एक नजर
-नामांकन पत्रों की जांच-19 जून मंगलवार
-नाम वापसी की अंतिम तिथि-22 जून सोमवार
-मतदान की तिथि – 7 जुलाई मंगलवार
-मतदान का समय- सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक
-मतगणना की तिथि-10 जुलाई शुक्रवार सुबह 8 बजे से
Courtesy: Jagran