ऐतिहासिक क्षण : धमदाहा में हुआ न्यायालय का उद्घाटन
1 min readपूर्णिया। अनुमंडलवासियों के लिए गुरूवार का दिन काफी ऐतिहासिक रहा जब पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी ने अवर न्यायाधीश एवं मुंसिफ न्यायालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही पूरा अनुमंडल कार्यालय परिसर तालियों से गूंज उठा। न्यायालय के उद्घाटन के लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा भव्य समारोह आयोजित किया गया था।
समारोह का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश ने दीप प्रज्च्वलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कोई केस मुकदमे के पचडे़ में नहीं पड़ना चाहता है लेकिन लोगों को न्याय के लिए न्यायालय का ही दरवाजा खटखटाना पड़ता है एवं भारतीय संविधान में यह लिखा हुआ है की गरीबों को त्वरित, सस्ता एवं सुलभ तरीके से न्याय मिले। इसलिए अनुमंडल स्तर पर न्यायालय खोला जा रहा है ताकि गरीबों को न्याय पाने के लिए दूर नहीं जाना पड़े। मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को न्यायालय द्वारा ही न्याय मिलता है लेकिन लोगों को न्याय दिलाने का माध्यम आप अधिवक्ता ही होते हैं इसीलिए आप सब भी गरीबों पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा समुचित पहल करें ताकि न्यायालय में आए मामलों का निष्पादन ससमय हो सके। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अभी फिलहाल यह न्यायालय अनुमंडल कार्यालय के भवन में ही चलेगा लेकिन पूर्णिया के जिलाधिकारी ने मुझे आश्वस्त किया है कि न्यायालय के लिए जल्द ही जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी और जमीन उपलब्ध होते ही धमदाहा में फौजदारी से जुड़े मामलों की सुनवाई भी शुरू हो जाएगी। वहीं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कहा कि अनुमंडल में न्यायालय खुलने से अनुमंडल क्षेत्र के गरीबों को त्वरित न्याय सुलभ तरीके से मिल सकेगा। जिसके लिए पहले इन्हें पूर्णिया जाना पड़ता था जिसमें समय के साथ साथ अतिरिक्त धन भी खर्च होता था। अब इससे अनुमंडलवासियों को निजात मिल जाएगा। उद्घाटन समारोह को महानिबंधक विनोद कुमार सिन्हा, आयुक्त, डीआईजी रामनारायण सिंह, एसपी निशात कुमार तिवारी, जिला परिषद् अध्यक्ष सुनीता देवी, डीडीसी अरूण प्रकाश, एडीएम धनंजय ठाकुर, धमदाहा एसडीओ पवन मंडल, एएसपी दिलनवाज अहमद, रजिस्टार तारकेश्वर पाण्डेय, बीडीओ नवलकिशोर ठाकुर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले पूर्णिया के कसबा से आए कलाकारों द्वारा स्वागत गान एवं लोकगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद चीफ जस्टिस द्वारा सभी कलाकारों को बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं अधिवक्ता संघ धमदाहा द्वारा शहीद स्मारक का मोमेंटो चीफ जस्टिस को भेंट किया गया। इसके बाद चीफ जस्टिस ने धमदाहा स्थित शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
Courtesy: Jagran