September 30, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

कोसी पर सरकार मेहरबान, बढ़ा इंदिरा आवास योजना का लक्ष्य

1 min read

सहरसा। विगत कई वर्षो से लंबित आवास निर्माण के कार्य को पूरा करने को सरकार ने हर हाल में पूरा करने का निर्णय लिया है। वहीं कुसहा त्रासदी की मार और अन्य कारणों से पिछड़े कोसी प्रमंडल पर विशेष कृपा करते हुए इंदिरा आवास के लक्ष्य में बढ़ोतरी का भी निर्णय लिया है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में जहां कोसी प्रमंडल में 13680 आवास का लक्ष्य निर्धारित था। वहीं चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने विभिन्न कोटि के 16140 नये लाभुकों को आवास की राशि देने का निर्णय लिया है। चुनावी वर्ष होने के कारण संभवत: सरकार ने कोटिवार लक्ष्य पर विशेष ध्यान दिया है। बीते वर्षो में अनुसूचित जाति का कोटा पूरा नहीं होने के कारण जहां इसके लक्ष्य को घटाया गया है। वहीं अल्पसंख्यकों व अन्य जाति के गरीबों के लक्ष्य को बढ़ाया गया है।

——————–

लक्ष्य

वर्ष 14-15- वर्ष 15-16

सहरसा 6315- 7391

मधेपुरा 4454- 5196

सुपौल 2911- 3553

——————-

कोटिवार लक्ष्य 2014/2015

अजा- अजजा-अल्पसंख्यक- अन्य

सुपौल

396- 11- 1168 – 1363 —- — —– —-

212- 11-1494 – 1633

————————–

मधेपुरा

अजा- अजजा-अल्पसंख्यक- अन्य

2579- 94- 670 – 1111 —- — —– —-

1489- 111-858 – 2738

————————–

सहरसा

अजा- अजजा-अल्पसंख्यक- अन्य

3721- 68- 794 – 1732 —- — —– —-

2149- 80- 1017 – 4145

————————–

प्रमंडल में लंबित है 43 हजार आवास

उचित पर्यवेक्षण नहीं हो पाने के कारण कोसी प्रमंडल में 43 हजार इंदिरा आवास लंबित पड़े हुए हैं। इसमें सर्वाधिक सहरसा जिले में 24 हजार आवास शामिल है। सरकार ने जहां प्राथमिकता के तौर पर तीन महीने के अंदर लंबित आवास के 70 फीसदी लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है। वहीं नये लक्ष्य को भी तत्परता से पूरा करने का निर्देश दिया है।

—————-

‘ लंबित आवास का निर्माण पूरा कराने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही कार्य में तेजी आएगी। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में भी निर्धारित अग्रिम कार्ययोजना के आधार पर आवास निर्माण के लिए कार्यक्रम तय किये गये हैं।’

हरेन्द्र नाथ दूबे

डीडीसी, सहरसा।

Courtesy: Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *