December 14, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

घास चराने का विरोध करने पर गोलीबारी

1 min read

सलखुआ (सहरसा), संसू: सलखुआ थाना के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर चिड़ैया ओपी क्षेत्र के करहारा गांव के खेत में लगे नरकटिया घास को भैंस से चराने का विरोध करने पर गाली-गलौज एवं गोलीबारी कर दहशत फैलाने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना की बाबत पीड़िता करहारा गांव निवासी रेणु देवी ने आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए चिड़ैया पुलिस ने एक नामजद आरोपी अरूण यादव को गिरफ्तार कर सहरसा न्यायालय भेज दिया। पीड़िता के दिये आवेदन के आलोक में सलखुआ थाना में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने अपने गांव के रोशन यादव, मंटा यादव, पप्पू यादव, अरूण यादव सहित नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में कही है कि शुक्रवार को नामजद अभियुक्तों ने मेरे खेत में लगे नरकटिया घास को भैंस से चारा रहा था। जिसका विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगा और घर जाकर हर्वे हथियार, रायफल से गोलीबारी करने लगा। मैं किसी तरह जान बचाकर घर भागी और फिर हमारे परिवार के महिलाएं अपना बच्चा को लेकर बगल के टोला मुशहरी के तरफ भाग कर जान बचाए। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से 315 बोर का चार कारतूस का खोखा बरामद किया है। इस बाबत चिड़ैया ओपी अध्यक्ष द्रवेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।

Courtesy: Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *