जीजा ने की साले की पिटाई, गले का चेन छीना
1 min readहाजीपुर : दहेज की खातिर पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोपी राकेश चंद्र उर्फ मनटुन ने अपने साथियों के साथ स्थानीय नवीन सिनेमा के पास अपने साला की बेरहमी से पिटाई कर गले से 60 हजार रुपये का सोने का चैन छीन लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना के वीर कुंवर सिंह कालोनी के महेश प्रसाद शर्मा ने अपनी पुत्री की शादी हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर कोठी गांव के राकेश चंद्र उर्फ मनटुन के साथ की थी। उनकी पुत्री को दहेज की खातिर उसे प्रताड़ित किया करते थे। बेटी की प्रताड़ना की पीड़ा से पीड़ित होकर उन्होंने अपने दामाद पर मुकदमा कर दिया। इस मुकदमा के बाद मनटुन तिलमिला कर अपने साथियों के साथ महेश प्रसाद शर्मा के पुत्र यानी अपने साला सत्येन्द्र कुमार को दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान नवीन सिनेमा के पास घेरकर बेरहमी से पीटाई कर गले से 60 हजार रुपये मूल्य का सोने का चेन छीन लिया। स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। उसकी देशी कट्टा के बट एवं बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की गयी थी। इस घटना को लेकर नगर थाना में राकेश चंद्र उर्फ मंटुन तथा उसके तीन अज्ञात साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
Courtesy: Jagran