टाप टेन वांडेट कल्लू सिंह अस्थावा से गिरफ्तार
1 min readशेखपुरा : पिछले ढ़ाई-तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा जिले का कुख्यात कल्लू उर्फ कालू सिंह आखिरकार पुलिस शिकंजे में आ ही गया। रविवार को एक खास आपरेशन में पुलिस ने कल्लू को नालंदा जिला के अस्थावा से धर दबोचा। इसकी जानकारी सोमवार को एसपी धीरज कुमार ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर दी। एसपी ने बताया कि जिले के मेहूंश गाव का निवासी कालू सिंह उर्फ कल्लू जिला वाटेडों की सूची में टाप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। एसपी ने बताया कि कल्लू सिंह एक दर्जन हत्या तथा लूट काडों का नामित अभियुक्त है। एसपी ने बताया कि कल्लू सिंह कमता गाव के वीरा की हत्या के साथ बरबीघा तथा सिरारी में लूटकाड का भी अभियुक्त है। एसपी ने बताया कि कल्लू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले कई साल से प्रयास में थी। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के माध्यम से पुलिस टीम ने कालू सिंह का ठिकाना ढूंढ निकाला। बताया गया कि कालू सिंह अस्थावा के एक निजी क्लिनिक में छिपकर अपना इलाज करा रहा था। मोबाइल ट्रेकिंग से ठिकाने का पता लगने के बाद रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर कालू को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कालू ने पत्रकारों की मौजूदगी में एसपी को बताया कि दो साल पहले सदर ब्लाक के कमता गाव में वीरा सिंह की हत्या इस लिए कर दी थी कि वीरा ने उसके ससुर के साथ गाव में मारपीट की थी।
पुरस्कृत होगी पुलिस टीम
कालू सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इसकी जानकारी एसपी ने दी। उन्होंने बताया कि कालू की गिरफ्तारी में मेहुंश के एसएचओ ओमप्रकाश ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल समूची पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने बताया कि जिले के सभी शातिर अपराधियों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।
Courtesy: Jagran