October 5, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

बिहारः सहयोगियों को भाजपा ने दीं महज छह सीटें

1 min read

bihar-assembly-election-2015पटना। स्थानीय प्राधिकार के तहत बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए प्रस्तावित चुनाव में राजग के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है।

अपने हिस्से में 18 सीटें रखते हुए भाजपा ने सहयोगी दलों को महज छह सीटें सौंपी है। सीट बंटवारे के इस फार्मूले से तय है कि विधानसभा चुनाव में भी भाजपा राजग के सहयोगी दलों को उनकी हैसियत के हिसाब से ही सीटें आवंटित करेगी।

सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने बताया कि विधान परिषद के लिए घोषित चुनाव में राजग के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को चार और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समता पार्टी (रालोसपा) को दो सीटें दी गई हैं।

शेष 18 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। घटक दलों के शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद हाजीपुर, नालंदा, आरा के साथ ही समस्तीपुर-सुपौल-मधेपुरा की सीट लोजपा को दी गई है। रालोसपा को भागलपुर और मुंगेर की सीटें दी गई हैं।

Courtesy: Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *