बिहार पुलिस ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए मांगा हेलिकॉप्टर
1 min readपटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एंटी नक्सल ऑपरेशन को अधिक कारगर और व्यापक बनाने की तैयारी है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस एंटी नक्सल अभियान के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से अद्र्धसैनिक बलों की दो बटालियन समेत वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर की मांग की है।
वैसे राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 24 कंपनियां बिहार में तैनात हैं। पुलिस मुख्यालय ने इसके अतिरिक्त दो और बटालियन की मांग की है। इसके पीछे तर्क यह है कि चुनाव की घोषणा होने से पहले राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में व्यापक अभियान चलाकर उन इलाकों से नक्सलियों की हनक को समाप्त किया जाए जहां वे अपनी समानांतर व्यवस्था चला रहे हैं।
इस अभियान की सफलता के लिए बिहार पुलिस ने गृह मंत्रालय से भारतीय वायुसेना के एम-17 या इस तरह के हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि एंटी नक्सल ऑपरेशन को ज्यादा से ज्यादा कारगर बनाया जा सके।
Courtesy: Jagran