बिहार से राज्यसभा में जा सकते हैं सीपी!
1 min readपूर्व केन्द्रीय मंत्री और मेवाड़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता सीपी जोशी को राज्यसभा में भेजने की तैयारी की जा रही है। संगठन के अंदर उनका नाम चल रहा है। उन्हें राज्यसभा में बिहार से प्रवेश कराने की जानकारी सामने आई है।
वैसे सीपी बिहार कांग्रेस के प्रभारी हैं। इन दिनों वे वहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। इस बारे में उनसे बात की गई तो बोले, ऐसी कोई बात ही नहीं है। बिहार से राज्यसभा में जाने वाली बात का दूर तक कोई लेना-देना नहीं है।
सीपी मेवाड़ से हुए दूर
प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 17 जून को उदयपुर में होने वाली है। इसमें जोशी भाग नहीं लेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान के प्रभारी गुरुदास कामत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यसमिति बैठक और देहात-शहर के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। इसमें सीपी जोशी का नाम नहीं है। कांग्रेस नेताओं से इस पर बात की तो बताया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं।
Courtesy: Patrika