बैठक आयोजित कर किया गया आवास संघ का गठन
1 min readपूर्णिया। रविवार को बिहार आवास सहायक संघ, जिला इकाई की बैठक इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई। जिसमें जिले के प्राय: सभी आवास सहायकों ने भाग लिया। बैठक में संघ की महत्ता पर चर्चा हुई और संविदा कर्मियों के नियमितीकरण पर प्रकाश डाला गया। वहीं सरकार एवं ग्रामीण विकास अभिकरण का ध्यान वेतन वृद्धि की ओर आकृष्ट कराया।
सभी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से संघ के सभी पदों के लिए चुनाव किया गया। जिसमें प्रतिमा कुमारी को अध्यक्ष, राकेश कुमार उपाध्यक्ष, कुंदन कुमार राय को सचिव, नागेंद्र कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, विकास कुमार जायसवाल को मीडिया प्रभारी एवं नवीन कुमार को कानूनी सलाहकार बनाया गया।
Courtesy: Jagran