लालू नीतीश हटाओ अभियान पर जनता भी लगाएगी मुहर : शाहनवाज
1 min readपटना। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि हम बिहार में अपने कामकाज पर पूरा ध्यान देंगे। रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि लालू नीतीश हटाओ अभियान के तहत हमारा पूरा ध्यान बिहार के विधानसभा चुनाव पर है, और जबतक अभियान सफल नहीं हो जाता, तबतक वे बिहार में ही डटे रहेंगे।
मांझी के आने से मजबूत हुई भाजपा : शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जीतनराम मांझी के एनडीए में शामिल होने के बाद लालू-नीतीश को चिन्ता हो गई है कि अब भाजपा की ताकत और बढ़ गई है। मांझी के आने से पार्टी की स्थिति और मजबूत हो गई है। भाजपा गठबंधन का मुख्य उद्देश्य लालू नीतीश को प्रदेश से बाहर करने का है। और इस बार बिहार की जनता भी यही चाहेगी।
नहीं चलेगी आतंकियों की : कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने पर उन्होंने कहा कि जिस तरह दीया बुझने से पहले ज्यादा धधकता है, ठीक वैसी ही हालत आतंकियों की हो गई है। पाकिस्तान को भी यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि आतंकियों का अब भारत में कुछ नहीं चलने वाला।
Courtesy: Jagran