December 10, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

विप चुनाव तय करेगा बिहार की दिशा : रमा

1 min read

मोतिहारी । विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के नामांकन के बाद गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए शिवहर सांसद रमा देवी ने कहा कि यह चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा तय करेगी। कहा कि बिहार में भाजपा के पक्ष में हवा चल रही है। केंद्र में जिस प्रकार नरेंद्र मोदी ने एक साल में कार्य कर लोगों के दिलों में उतरे हैं उसका सीधा असर बिहार के चुनाव पर पड़ेगा। बिहार के विकास के लिए यहां के लोग वैसी सरकार का मन बना चुके हैं जो सही मायने में बिहार का विकास चाहती है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बबलू गुप्ता के समर्थन में कहा कि उनके नेतृत्व में जिले के अधिकाधिक जनप्रतिनिधि हैं। प्रत्याशी बबलू गुप्ता ने कहा कि वे हमेशा लोगों के संपर्क में रहते हैं। सेवा भावना के साथ वे लोगों के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में विधायक रामचंद्र सहनी, सचिंद्र प्रसाद सिंह, कृष्णनंदन पासवान, पवन जायसवाल, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील मणि तिवारी, मयंकेश्वर सिंह, लालबाबू प्रसाद, राजा ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।

विकास के लिए लगातार जारी रहेगा कार्य : राजू

जासं, मोतिहारी : निर्दलीय प्रत्याशी रेणु सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए साहेबगंज (मुजफ्फरपुर) के विधायक राजू कुमार राजू ने कहा कि चंपारण के लोगों का स्नेह ने उन्हें नेता बनाया है। वे चंपारण के लोगों के ऋण चुकाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। प्रत्याशी रेणु सिंह ने कहा कि चंपारण की बेटी हैं। यहां के जनप्रतिनिधियों का प्यार एक भाई के रूप में मिला है। उनकी समस्याओं के लिए वे हमेशा आवाज उठाती रहीं हैं। सभा को संबोधित करने वालों में खालिद अनवर, उमाशंकर यादव, फायख आजम, हैदर अली, पप्पू कुशवाहा, चांद खान, एकरामुल, विजय यादव, सुभाष यादव, सुनील पासवान, शमशेर आलम, रामजन्म यादव, प्रमोद कुमार यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

Courtesy: Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *