व्यवस्था से आजिज बीडीओ ने इस्तीफा दिया
1 min readसहरसा। बिहार में नवहट्टा प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) गौतम कृष्ण ने वर्तमान व्यवस्था में काम कराने के तरीके पर असंतोष व्यक्त करते हुए सोमवार को त्यागपत्र दे दिया। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव के नाम संबोधित इस्तीफे में बीडीओ ने वर्तमान व्यवस्था में ईमानदारी व स्वाभिमान की रक्षा करने में असमर्थ रहने की बात कहते हुए इस्तीफा देने का जिक्र किया है।
उन्होंने अपने 14 महीने के कार्यकाल में शासन की तरफ से कई तरह से अपमानित करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा एक दिन में तबादला किए जाने, झूठा मामला दर्ज किए जाने, एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा सर्किट हाउस में अपमानित करने, गाली देने और भविष्य में अंजाम भुगतने की चेतावनी देने, प्रपत्र गठित कर एक दिन के अंदर डीएम स्तर से विभाग को भेजने तथा पांच सितंबर को विभाग को सेवा वापसी का आरोप लगाया है।
Courtesy: Jagran