सरकार कर रही लोहार समाज की अनदेखी
1 min readमुजफ्फरपुर : राज्य सरकार लोहार समाज की अनदेखी कर रही है। राज्य पिछड़ा आयोग एवं एएन सिन्हा शोध संस्थान की रिपोर्ट आने के बाद भी लोहार जाति को जनजाति की सुविधा नहीं दी गई है। जल्द ही समाज का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखेगा। उक्त बातें लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजद प्रदेश महासचिव मनोज कुमार शर्मा ने रविवार को समाहरणालय प्रांगण में आयोजित लोहार कल्याण महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।
इसकी अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष भोला ठाकुर ने की। इसमें शामिल वक्ताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तक अगर सरकार ने लोहार समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं दिया तो इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा। बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार से लोहार जाति को आरा मशीन का लाइसेंस देने, कम ब्याज पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने, लोहा एवं कोयला पर सब्सिडी देने, लोहारों द्वारा बनाए गए सामान को बाजार उपलब्ध कराने तथा खरहर मीनापुर में राजा ठाकुर पर हुए हमले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। बैठक में सत्यदेव ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, राम विलास ठाकुर, मकसूदन ठाकुर, हरि नारायण ठाकुर, राजेश शर्मा, विजय कुमार शर्मा आदि शामिल रहे।
Courtesy: Jagran