सुखाड़ को ले मनरेगा की कार्य योजना तैयार
1 min readलखीसराय। सुखाड़ की संभावना को लेकर जॉब कार्डधारियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर विशेष कार्य योजना तैयार कर इसे कार्यान्वित करने के लिए सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत जिले के परंपरागत जलश्रोतो का जीर्णोद्धार, छोटे व बड़े तालाब एवं नहरों की उड़ाही, लघु सिंचाई के कार्य का निर्माण, रखरखाव एवं जीर्णोद्धार, जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्य किए जाएंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सुखाड़ की संभावना को लेकर विभाग से मिले निर्देश के तहत मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों को योजना का चयन एवं रोजगार सृजन करने का निर्देश दिया गया है।
Courtesy: Jagran