April 19, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

आइआइटी में जिले के छात्रों का दबदबा

1 min read

मुजफ्फरपुर : आइआइटी जेईई एडवांस में जिले के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। यहां के छात्रों को बेहतर रैंक आया है। रिजल्ट देख छात्र काफी खुश नजर आएं।

ओमेगा स्टडी सेंटर के 45 छात्र-छात्रा हुए सफल

ओमेगा स्टडी सेंटर के 45 छात्र-छात्राएं आइआइटी में सफल हुए। परीक्षा में 250 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। हर्ष राज को 409, प्रशांत राज को 1041, बादल प्रियर्दी को 1505, शिवम को 2202, शुभम को 4054, शुभम महेश्वरी को 4561, जिशांत शामी को 5531, उदित पाण्डे को 6948, ऋषि राज को 8006, आयुष को 8979, सत्यम वर्मा को 8990 रैंक आया है। ओमेगा के निदेशक प्रभात रंजन एवं प्रशांत कुंदन ने बताया कि सफल छात्रों को बीस जून को सम्मानित किया जाएगा।

सक्सेस जोन के छात्रों ने लहराया परचम

सक्सेस जोन के समीर कुमार को 857, रितेश कुमार को 1907, जय श्री को 2278, राजेश सिंह को 3325, विवेक आनंद को 6934, सुजीता कुमारी को 8156 रैंक आया। यहां के नौ छात्र 15 हजार रैंक के भीतर आने में सफलता पाई। समीर कुमार ने बताया कि शिक्षक राहुल जलान, विपुल व रौशन सर का बहुत बड़ा योगदान रहा। 23 जून से आइआइटी एवं मेडिकल के लिए के लिए नये टारगेट बैंच की शुरूआत की जा रहीं है।

एम्बीशन के 28 छात्र सफल

एम्बीशन इंस्टीच्यूट के 28 छात्रों ने आइआइटी में सफलता पाई। बेहतर रैंक लाने वालों में चंदन कुमार, साहिल आर्यन, कुमार शुभम, आकाश मर्मत, अनिल कुमार मीणा, विनय साह हैं। छात्रों ने सफलता का कारण संस्थान के कुशल योजना तथा टॉपिक वाइज जांच परीक्षा, वस्तुनिष्ठ शिक्षण सामग्री, 12 टेस्ट सीरिज को दिया। प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने बेहतर रैंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। अगला बैच 22 जून से आरंभ होगा।

कामाख्या के पांच छात्र सफल

कामाख्या क्लासेज के पांच छात्रों ने सफलता हासिल की। संस्थान के 15 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। संस्थान के निदेशक जेडी प्रसाद ने सफल छात्रों को बधाई दी।

विभू वैभव को आया 1800 रैंक

मुजफ्फरपुर : चंद्रशील विद्यापीठ के विभू वैभव को 1800 रैंक आया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोतिहारी के संजय कुमार के पुत्र विभू अपनी सफलता से खुश है। वे लोग शिवपुरी दामुचक मुहल्ले में रहते है।

Courtesy: Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *