बगैर पंजीयन चलने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
1 min readभभुआ(कैमूर) जिले में बिना निबंधन के चल रहे स्कूलों पर अब शिकंजा कसेगा। कार्रवाई किये जाने के लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। अब बिना निबंधन के स्कूल चलाने वाले संचालकों पर कार्रवाई होगी। विदित हो कि विद्यालयों को निबंधन कराने को ले पूर्व में विभाग के द्वारा नोटिस दी जा चुकी है।
ज्ञात हो कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार सभी निजी स्कूल संचालकों को सकूल संचालन के लिए निबंधन कराना अनिवार्य होगा । विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के जिले में 182 निजी विद्यालयों के द्वारा निबंधन के लिए आवेदन दिया गया था। जिसमें से मात्र 32 विद्यालयों का पंजीयन हुआ है। इसके अलावा 65 विद्यालयों ने निर्धारित मानक को पूरा ना कर पाने के कारण पुन: निबंधन की प्रकिया में है। शेष विद्यालयों ने अभी तक निबंधन की प्रकिया को पूर्ण नही किया है। निबंधन नहीं कराने वाले विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने नोटिस भेज कर पुन: निबंधन कराने की बात कही है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने कहा कि बिना संचालन के विद्यालय चलाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए उन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे विद्यालय में नामांकित कराया जायेगा ताकि बच्चो का साल खराब नहीं हो।
Courtesy: Jagran