December 9, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

मार्क ड्रील में बताए बचाव के तरीके

1 min read

मधुबनी। आपदा से बचाव का प्रशिक्षण सभी को लेना जरूरी है। इससे आप स्वयं का तो बचाव कर ही सकते हैं, अपने आस पड़ोस के लोगों का भी जीवन बचा सकते हैं। इसलिए आपदा विभाग ने मॉक ड्रील का आयोजन किया है। ये बातें गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित मॉक ड्रील की शुरुआत करते हुए डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने कही। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किया जाएगा।

मॉक ड्रील के तहत भूकंप, अगलगी, बाढ़ आदि से बचाव के गुर सिखाए गए। इसकी जानकारी देते हुए आइएजी के सदस्य सखी संस्था की सचिव सुमन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अलग-अलग दलों ने बचाव, राहत, रेस्क्यू , चिकित्सा, क्षति का आकलन व राहत देने आदि का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पुलिस लाइन स्थित तालाब व उसके मुहाना पर किया गया। जिसे देखने हजारों की संख्या में आसपास के लोग मौजूद थे। इसमें एनडीआरफ की टीम सहित, स्पेयर इंडिया, इफीकोर आदि के प्रशिक्षण दलों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 10 प्रखंडों के स्वयंसेवकों जिसमें महिलाएं भी शामिल थी ने भाग लिए। अग्निशामक दल के सदस्यों ने मॉक ड्रील में सहयोग दिया। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

Courtesy: Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *