सुलह के बाद भी पूर्व जदयू विधायक ने पत्नी को पीटा
1 min readपटना। दंपति के बीच सुलह कराने के बाद महुआ से जदयू के पूर्व विधायक रवींद्र राय को महिला थाने से सुधरने के लिए तीन दिन की मोहलत मिली थी, लेकिन उनका व्यवहार नहीं बदला। काउंसिलिंग के 12 घंटे बाद ही उन्होंने पत्नी बबिता यादव की फिर पिटाई कर दी। मंगलवार को अभिभावकों के आने के बाद बबिता ने पति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
उन्होंने मारपीट, जान से मारने की कोशिश और धमकी देने के अलावा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बबिता ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर महिला थाने में काउंसिलिंग के बाद घर लौटने पर रवींद्र राय ने उन्हें फिर से बुरी तरह मारा-पीटा और गला घोंटने की कोशिश की। रवींद्र ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम दोबारा थाने गई तो तुम्हें जान से मार दूंगा और तुम्हारी लाश तक का पता नहीं चलेगा। रवीन्द्र राय ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार हैं। मेरी राजनीतिक छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इस संदर्भ में मेरे पास कई सुबूत हैं, जिन्हें सही समय आने पर प्रस्तुत करूंगा। बबिता मेरी पत्नी है। मैं उस पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाना चाहता।
Courtesy: Nai Duniya