अनारा गुप्ता का बिंदास अंदाज ‘नहले पे दहला ‘ में
1 min readअपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से लाखो दिलो में बसने वाली अनारा गुप्ता बहुत जल्द अपनी आनेवाली फिल्म ‘नहले पे दहला ‘ में एक बिंदास लड़की के किरदार में नजर आएंगी जो सामने वाले को अपनी तेज तर्रार बातो से हिला कर रख देती है .दर्शको ने अनारा को कई अलग-अलग किरादर को निभाते देखा है पर इस फिल्म में उनका अंदाज दर्शको को काफी लुभाएगा .इस फिल्म में अनारा के साथ पवन सिंह,तनुश्री ,गुंजन पंथ ,सीमा सिंह,अवधेश मिश्रा जैसे अन्य कलाकार है .फिल्म की शूटिंग हाल ही में लखनऊ में पूरी की गयी है.
अनारा की बहुत जल्द आनेवाली फिल्म ‘सरकार राज ‘ की शूटिंंग शुरू की जानेवाली है जिसमे उनके अपोज़िट पवन सिंह होंगे.इसके साथ ही बहुत जल्द प्रदर्शित होनेवाली फिल्म ‘दिल तअ हो गइल तोहार’ में भी अनारा ने एक आईटम नंबर किया है जो बहुत जल्द दर्शको को देखने मिलेगा . अनारा आज-कल अपनी भोजपुरी फिल्मो में जितनी व्यस्त उतनी ही व्यस्त हिंदी फिल्मो में भी है .हिंदी फिल्म ‘टुडेस कवरेज ‘ में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही अनारा के लिए यह किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा ,लेकिन अपने किरदार को अनारा ने बहुत ही अच्छे से निभाया है जो दर्शको को जरूर पसंद आएगी
Courtesy: Bhojpuri Media