अपनी फिल्मो की शूटिंग में व्यथ स्वीटी छाबरा
कई साल फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद स्वीटी छाबरा फिल्म ‘छोरा गंगा किनारे वाला ‘ से वापसी कर रही है .चालीश से अधिक भोजपुरी फिल्मो में काम कर चुकी स्वीटी ने अपने करिअर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी और कई टीवी सीरियल्स में स्वीटी काम कर चुकी है. फ़िलहाल स्वीटी फिल्म ‘ ‘छोरा गंगा किनारे वाला ‘की शूटिंग में व्यथ है जिसकी शूटिंग फ़िलहाल हरिद्वार में चल रही है और स्वीटी इस फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही है
इस फिल्म के बाद स्वीटी पवन सिंह के साथ फिल्म ‘सपेरा ‘ की शूटिंग करने वाली है जिसकी शूटिंग बहुत जल्द सुरु होने वाली है.इन सबके अलावा स्वीटी को अभिनेता यश मिश्रा के अपोजिट फिल्म ‘हीरो गमछावाला ‘ के लिए चुना गया है और इन सबके बाद स्वीटी खेसारी लाल यादव के साथ भी एक फिल्म करने वाली है जिसकी शूटिंग भी बहुत जल्द सुरु होने वाली है.
स्वीटी ने भोजपुरी के सभी सुपरस्टारों के साथ काम किया है जिनमे मनोज तिवारी,रवि किशन शामिल है .और अब वह नए नए टेलेंट के साथ काम करने जा रही है .स्वीटी चाहती है की वह भोजपुरी के अलावा हिंदी और साउथ फिल्मो में काम करना चाहती है और स्वीटी ऐसी फिल्मे ही करना चाहती है जिसका विषय उन्हें अच्छा लगे.