एक बार फिर कल्पना की सुरीली आवाज़ का जादू
नील कमल फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘हमके दारु नाही मेहरारू चाही’ में संगीत बेहद ही ख़ूबसूरत दिया गया है और इस फिल्म में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है सुरीली आवाज़ो की मल्लिका कल्पना ने .जी हाँ दोस्तों कल्पना ने अब तक कई फिल्मो के गानो में अपनी सुरीली और मधुर आवाज़ का ख़ूबसूरत प्रदर्शन किया है और इस फिल्म में भी उन्होंने गाने गाये है.
इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही है रानी चटर्जी और रानी चटर्जी पर एक गाना फिल्माया जाएगा जिसे कल्पना ने गाया है .इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की इस फिल्म में कुल इस फिल्म में कुल ११ गाने है जिसे संगीत राजेन्द्र राज ने दिया है और इस फिल्म का निर्माण राम सजन मौर्या करने जा रहे है .वही निर्देशक है नन्द कुमार महतो .
निर्माता राम सजन मौर्या ने बताया की ” इस फिल्म में रोमैंस,एक्शन ,ड्रामा सब देखने मिलेगा .हम यह फिल्म दर्शक के पुरे मनोरंजन को ध्यान में रखकर बना रहे है और उम्मीद है की दर्शक हमारी फिल्म जरूर पसंद करेंगे .”
सोनू सिंह अक्षय वारंग द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाले इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द मुंबई और बाकि अच्छे अच्छे लोकेशनों में शूट किया जायेगा .