‘खून भरी मांग’ में राज चौहान का धमाका
1 min readमॉडल से एक्टर बने राज चौहान आज- कल अपनी फिल्मो की शूटिंग में बेहद व्यथ चल रहे है हाल ही में उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘खून भरी मांग ‘ की शूटिंग पूरी की. यह फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमे भोजपुरी की कई जानी मानी हस्तिया है जिनमे सुपरस्टार खेसारी लाल यादव , मोनालिसा, पाखी हेगड़े, रिंकू घोष, पंकज केसरी, सम्भावना सेठ, परी सिंघानिया, अनूप अरोरा, बृजेश त्रिपाठी, संजय पाण्डेय, अवधेश मिश्रा,शामिल है.
राज चौहान कई हिंदी फिल्मो में काम कर रहे है जिनमे ‘माफिया बिग बॉस ‘ उनकी चर्चा में है इस फिल्म में वह दाऊद की भूमिका निभा रहे है .और यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज़ की जाने वाली है .इस फिल्म के अलावा और भी कई फिल्मे है जिसके शूटिंग में काफी व्यथ है राज .
हाल ही में डॉ.आंबेडकर अवार्ड फंक्शन के दौरान उन्हें बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा जा चूका है.
बात करे उनकी भोजपुरी फिल्म ‘खून भरी मांग ‘ की तो इस फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का कम पूरा हो चूका है और इस फिल्म का निर्देशन जाने -माने निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय कर रहे है और इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह भईया है.यह फिल्म इस साल की सबसे हिट फिल्मो में से एक फिल्म है जो महिलाओ पर आधारित है और दर्शक इस फिल्म को बेहद पसंद करेंगे .