September 19, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

छोरा गंगा किनारे वाला की क्लाइमेक्स सीन शूट

chora ganga kinare walaमाँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म छोरा गंगा किनारे वाला का क्लाइमेक्स सीन मुंबई के मढ़ में बिट हाउस में शूट किया जा रहा है इस क्लाइमेक्स सीन के मौके पर इस फिल्म के सभी स्टार कास्ट मौजूद थे .इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है प्रदीप पाण्डेय चिंटू और इस फिल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय कर रहे है.वही इस फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे जी है .

इस फिल्म में खलनायक के रूप में संजय पाण्डेय ,रवि पाण्डेय ,बृजेश त्रिपाठी नजर आएँगे इन सबके अलावा सोनाली जोशी ,के.के .गोश्वामी ,सीमा सिंह ,प्रिया पाण्डेय ,एवं अन्य महत्वपूर्ण कलाकार इस फिल्म में अपने अच्छे कला का प्रदर्शन किया है .हाल ही में इस फिल्म की कुछ शूटिंग हरिद्वार में की गई .अब फिल्म का नाम ही है ‘छोरा गंगा किनारे वाला ‘ तो फिल्म में गंगा नदी को दिखाना तो लाजमी है.इसलिए फिल्म के कई अंश को हरिद्वार में शूट किया गया .ओर अब इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन मुंबई में शूट किया जा रहा है .

इस फिल्म में फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की ”इस फिल्म के अब कुछ अंश की शूटिंग ही बाकि है जो बहुत जल्द पूरी हो जाएगी औऱ यह फिल्म जहा तक संभव हुआ तो यह फिल्म इस साल दुर्गा पूजा तक रिलीज़ की जा सकती है.”

इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार जी ने बताया की ”यह फिल्म अब तक की सभी फिल्मो से अलग होगी और लोग इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे और यह फिल्म भोजपुरी फिल्मो के लिए एक मिशाल साबित होगी.”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *