डी जे वाला भाई करा वॉल्यूम हाई
एक बार फिर संगीतकार दामोदर राव का संगीत ने मचाया धूम। वेव म्यूजिक द्वारा रिलीज सुप्रसिद्ध भोजपुरी फोक गायिका देवी के द्वारा गया हुआ भोजपुरी एल्बम ” ए डी जे वाला भाई करा वॉल्यूम हाई ” ने बिहार यू पी में धूम मचा दिया है हर डी जे, शादी, व्याह और ऑर्केस्ट्रा में यहीं गीत बज रहा है .इस एल्बम में सात गीत है, गीत लिखे हैं संतोष पूरी, हरिश्चन्द्र व चन्द्र भूषण ने और संगीत दामोदर राव का है। गायिका देवी का अगला एल्बम काँवर भजन जिसका संगीत दामोदर राव ने ही दिया है गीतकार हरिश्चंद्र व पिंटू गिरी है एल्बम का नाम है ” डी जे वाला भाई गाना भोला के बजाईं” जो वेव म्यूजिक से ही आ रहा है आशा है आप लोगो को पसंद आएगा।