‘नगीना ‘ के सेट पर संभावना सेठ घायल
1 min readअपने ठुमको से लोगो की वाह-वाहिया बटोरती आयी अभिनेत्री और आइटम गर्ल संभावना सेट का हाल ही में फिल्म नगीना के सेट पर एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया जिनके कारण उनके पैर में चोट लग गयी .निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय की फिल्म ‘नगीना ‘ जिसके गाने की शूटिंग मुंबई में जोरो शोरो से की जा रही है और फिल्म के आइटम सांग के मौके पर संभावना सेठ डांस करते वक़्त घायल हो गई ,और उनके पैर में चोट लग गई .
इस फिल्म के निर्माता -निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय ने बताया की ” संभावना एक बहुत अच्छी कलाकार है और शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई पर चोट लगने के बावजूद उन्होंने कुछ समय आराम करने के बाद पूरा गाना शूट किया .मेरी हर फिल्म में संभावना जी होती है क्योंकि वह एक अच्छी अदाकारा के साथ -साथ एक अच्छी इंसान भी है जो अपने काम को बहुत ही अच्छे ढंग से निभाती है.”
‘नगीना ‘ इस फिल्म के बारे में फिल्म इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की ” इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में की गई है और इस फिल्म के गाने की शूटिंग मुंबई में चल रही है और बहुत जल्द इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाएगा और दर्शको के मनोरंजन के लिए यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज़ की जाएगी और दर्शक इस फिल्म को बेहद पसंद करेंगे .”
निर्माता/निर्देशक/संगीत-राजकुमार आर.पाण्डेय ,कैमरामैन -फ़िरोज़ खान,कोरिओग्राफर -पप्पू खन्ना ,फाइट -सब्बू ,आर्ट -अवधेश राय. पी .आर .ओ -संजय भूषण पटियाला .
मुख्य कलाकार -प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,प्रियंका पंडित ,काजल राघवानी ,संजय पाण्डेय ,सुशील सिंह,गोपाल राय ,अयाज़ खान ,बालेश्वर सिंह ,के.के .गोश्वामी,मंटू लाल ,मनोज टाइगर इत्यादि .