October 15, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

‘नगीना ‘ में एक अलग अंदाज में नजर आएंगे ‘चिंटू ‘

1 min read

chintu‘जीना तेरी गली में ‘ और ‘देवरा भईल दीवाना ‘जैसी सफल फिल्मे दे चुके कलाकार प्रदीप पाण्डेय चिंटू अब बहुत जल्द फिल्म ‘नगीना ‘ में धमाल मचाने वाले है .’.चिंटू फिल्म ‘नगीना ‘ में एक अलग अंदाज और एक रूप में नजर आएँगे .दर्शको ने अब तक प्रदीप पाण्डेय चिंटू को एक बिंदास लड़के ,एक रोमांटिक हीरो के रूप में देखा है ,पर इस फिल्म में उनका अंदाज अब तक की सभी फिल्मो से अलग होगा और दर्शक उनको जरूर पसंद करेंगे .

‘नगीना ‘ के सेट पर चिंटू से हुई मुलाकात में उन्होंने बताया की ”नगीना इस फिल्म से जुड़कर मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है और मैं अपने दर्शको को यकीन दिलाता हूँ की यह फिल्म बहुत अच्छी बनी है जो आप लोगो को बेहद पसंद आएगी .मेरे दर्शको ने मुझे अब तक बहुत प्यार दिया है और मेरी सभी फिल्मे पसंद की है और मैं अपने दर्शको के मनोरंजन के लिए उनसे वादा करता हूँ की मैं बहुत मेहनत करता हूँ और आगे भी करता रहूँगा ताकि दर्शक मुझे इसी तरह प्यार करते रहे .कुछ समय से भोजपुरी इंडस्ट्री का स्तर कम होता जा रहा था पर अब हमारी इंडस्ट्री का स्तर बढ़ रहा है क्योंकि इतनी अच्छी अच्छी फिल्मे बन रही है और मैं हमेशा यही प्रयत्न करता हूँ की मैं ऐसी फिल्मे करू जिसे दर्शक अपने पुरे परिवार के साथ देखे और एन्जॉय करे.”

इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की” इस फिल्म की शूटिंग फ़िलहाल पूरी हो चुकी है और मुंबई में इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है और बहुत जल्द यह फिल्म रिलीज़ की जाएगी .”

निर्माता/निर्देशक/संगीत-राजकुमार आर.पाण्डेय ,कैमरामैन -फ़िरोज़ खान,कोरिओग्राफर -पप्पू खन्ना ,फाइट -सब्बू ,आर्ट -अवधेश राय. पी .आर .ओ -संजय भूषण पटियाला .

मुख्य कलाकार -प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,प्रियंका पंडित ,काजल राघवानी ,संजय पाण्डेय ,सुशील सिंह,गोपाल राय ,अयाज़ खान ,बालेश्वर सिंह ,के.के .गोश्वामी,मंटू लाल ,मनोज टाइगर इत्यादि .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *