September 19, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

रवि किशन की फिट बॉडी की तैयारी

1 min read

ravi-kishan-2हमेशा अपनी फिल्मो में एक नए लुक को लेकर आने वाले अभिनेता रवि किशन अपनी आने वाली फिल्मो के लिए काफी मेहनत कर रहे है और रोज अपनी बॉडी को फिट और फाइन रखने के लिए अपना कई घंटे जीम में पसीना बहा रहे है.और काफी कसरत कर रहे है .

अपनी हर फिल्म में रवि एक नए लुक में नजर आते है और उनका हर लुक लोगो को बहुत पसंद भी आता है.रवि जी अपने बॉडी को फिट रखने के लिए रोज -रोज कई घंटे कसरत करते है ताकि वह रोज अपनी फिल्मो की शूटिंग बिना किसी रुकावट के करते रहे ताकि उनके चाहने वालो को उनकी फिल्मो लगातार देखने मिले.

रवि जी वैसे तो बहुत गुड लुकिंग और स्मार्ट है इसलिए कई लडकिया उनकी दीवानी है और वह सारी लडकिया यही चाहती की उनके फेवरेट रवि किशन हमेशा इसी तरह यंग और सुन्दर दिखे ,अब जब उनके दर्शक चाहते है की वह फिट और फाइन रहे तो अपने दर्शको के लिए उन्हें मेहनत को करनी पड़ेगी और वह मेहनत कर भी रहे है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *