February 19, 2025

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

‘साजन की बाहों में ‘ यू टूयब पर ट्रेलर लांच

saajan-ki-baho-meआर .एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘साजन की बाहो में ‘ का यू टूयब पर ट्रेलर लांच  किया गया . यह फिल्म में हमें रोमांटिक लव स्टोरी देखने मिलेगा और यह फिल्म अब तक की सभी भोजपुरी फिल्मो से अलग लव स्टोरी देने जा रही है . इस फिल्म में आर .एस .तिवारी और रेनुजा सिंह मुख्य किरदार निभा रहे है और इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में समाप्त हुई है.फ़िल्म के मुख्य नायक आर एस तिवारी का कहना है कि ” साजन की बाहो में ” की कहानी पूरी तरह रोमांटिक है जो हमारे दर्शको को बेहद पसंद आएगी .इस फिल्म में गानो की बात की जाये तो कुल ९ गाने है जो बहुत ही सुबसूरत है जो दर्शक जरूर पसंद करेंगे .और बहुत जल्द यह फिल्म रिलीज़ की जाएगी

निर्माता : राजनारायण तिवारी, सह निर्मात्री : रीता राय, लेखक व निर्देशक : बलजीत सिंह,कैमरा मैन आर तोड्करी .संगीत : दामोदर राव, गीत : राजेश मिश्रा, हरिश्चंद व पिंटू.गिरी,गायक : मोहन राठौर, इंदू सोनाली, रुपेश मिश्रा,लाली मिश्रा,दामोदर राव, खुश्बू जैन, फाइट : रामाकान्त मिश्रा,नृत्य : महेश आचार्या व मुकेश जायसवाल,प्रोडक्शन : राजा भारती, पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है.

मुख्य कलाकार : आर एस तिवारी, रेनुजा सिंह, रीतू पाण्डेय,रिया रस्तोगी,चन्दन राजपूत, रीता राय, ब्रजेश त्रिपाठी, दामोदर राव,अनूप अरोड़ा, पप्पू तिवारी, विष्णु शंकर बेलू इत्यादि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *