सीमा सिंह ने किया सुहाग में आयटम नंबर
1 min readभोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह ने हाल में ही भोजपुरी फिल्म सुहाग की शूटिंग खत्म की है।
इस फिल्म में सीमा सिंह ने एक कमाल का आयटम नंबर किया है। निर्माता झ्र निर्देशक अजय श्रीवास्तव की इस फिल्म में नायक हैं, सुपरस्टार पवन सिंह। सीमा सिंह कहती हैं ह्यह्यसुहागह्णह्ण एक बहुत ही अच्छी फिल्म बन रही है। इस फिल्म में मेरा एकदम नया अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आयेगा।वैसे आपको बतादें कि मल्टी स्टारर फिल्मों से लेकर नये कलाकारों वाली हर फिल्म में सीमा सिंह का डांस ब्लास्ट फिल्म की कामयाबी का फामुर्ला माना जाता है।
सीमा सिंह ने एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है जिसका नाम है रोक सको तो रोक लो।
निर्माता अरुण वर्मा और निर्देशक राधेश्याम यादव की इस फिल्म में नायक हैं शशिखान और नायिका हैं सुतान । इस फिल्म रोक सके तो रोक लो में खलनायक हैं दीपक भाटिया तथा दिनेश ।
फिलहाल सीमा सिंह का कैरियर ग्राफ उन्हे और उंचाई तक लेजारहा है।
Courtesy: Bhojpuri Media