October 11, 2024

The Bihar

Bihar's #1 Online Portal

सुदीप पाण्डेय ने दी लिट्टी चोखा की पार्टी

1 min read

sudip pandey litti chokha partyहमेशा ही कुछ नया करने वाले अभिनेता सुदीप पाण्डेय ने हाल ही में अपने घर पर लिट्टी चोखा की पार्टी दी ,जिनंके कई जानी -मानी हस्तिया शामिल हुई .अपने जीवन में हमेशा दुसरो की खुशी का ख्याल रखने वाले सुदीप जी वैसे तो अपनी फिल्मो की शूटिंग के सिलसिले में हमेशा अपने घर ,परिवार और दोस्तों से दूर रहते है पर जब भी उन्हें थोड़ा भी समय या मौका मिलता है तो वह कुछ नया और अलग अंदाज से अपने दोस्तों के साथ कुछ ख़ुशी के पल मनाते है जिनके चलते उनके फिल्म जगत से जुड़े दोस्तों के साथ वह अपना समय व्यतीत करते है .

हाल ही में उन्होंने अपने मुंबई स्तिथ घर में एक पार्टी का आयोजन किया .जैसा की हम सब जानते है की सावन का महीना चल रहा है और साथ ही साथ रमजान का महीना भी सुरु है इन दोनों उत्सव के पावन मौके पर सुदीप जी ने ‘लिट्टी चोखा ‘ जो हमारे बिहार वासियो का मनपसंद व्यंजन है उसकी पार्टी सुदीप ने अपने घर पर राखी और सभी मेहमानो ने बड़े ही चाव और प्रेम से ‘लिट्टी चोखा ‘ खाया.और इस सुनहरे पार्टी को एन्जॉय किया . लिट्टी चोखा इस पार्टी में सुदीप जी के सभी दोस्तों ने बहुत मस्ती ,मजा और डांस किया .साथ ही बॉलीवुड के गानो पर सभी ने बहुत डांस किया और इस पार्टी ने गिटार भी बजाया गया और लाइव गाना भी गाया गया जिसके चलते यह पार्टी और भी रंगीन हो गई.

इस पार्टी के मौके पर कई जानी मानी हस्तिया मौजूद थे जिनमे सिंगर तरुन्नम मलिक,एक्टर बॉबी डार्लिंग, श्रवण कुमार ,श्रीकांत,साहिल चड्डा ,मेघना पटेल,अभिजीत राणे ,संजय बेदिया,दामोदर राव ,चांदनी सिंह,ममता सिंह ,एंजल,इन्द्राणी ,कुमार रूपम,सुजीत ,सीमा सिंह,जय सिंह,शिवा देवनाथं ,फरहनाज,सोनू चौबे ,आर्यन सिंह ,विकास सिंह ,और इनके अलावा भोजपुरी के जाने -माने फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *