२०१४ में रवि किशन की ३ फिल्मे रिलीज़ के लिए तैयार
अपने चुनावी सफर को पूरा करने के बाद रवि किशन अब अपने काम में व्यथ हो चुके है अपने एक्टिंग करिअर से प्यार करने वाले रवि भोजपुरी फिल्मो की शूटिंग करने के बाद अब अपनी हिंदी फिल्मो पर ध्यान दे रहे है .रवि की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी ‘ रिलीज़ के लिए तैयार है जो डॉ.काशीनाथ सिंह की नोवेल ‘कशी का कशी ‘ पर आधारित है .इस फिल्म की डबिंग फ़िलहाल चल रही है और इस फिल्म में रवि के साथ सनी देओल नजर आएँगे .रवि ने बताया की ” यह फिल्म मानसून के बाद लगभग सितम्बर तक प्रदर्शित की जाएगी .’
रवि किशन की अगली फिल्म ‘मिस तनकपुर हाज़िर हो’ राजस्थान की एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है जिसमे ओम पूरी ,संजय मिश्रा और अनु कपूर इन सभी ने अभिनय किया है और यह फिल्म भी बहुत जल्द रिलीज़ की जाएगी.
इन दोनों फिल्मो के अलावा रवि किशन की अगली फिल्म ‘देसी मैजिक ‘ में वह एक डॉन की भूमिका निभा रहे है .यह फिल्म इस सस्ल नवंबर तक प्रदर्शित की जाएगी .जिसमे अमीषा पटेल नजर आएंगी और इस फिल्म की थोड़ी शूटिंग बाकि है जो पूरी की जा रही है.रवि जी फिल्म ‘ग्लोबल बाबा ‘ में भी नजर आने वाले है जिसमे रवि एक ढोंगी बाबा की भूमिका निभाते नजर आएँगे .